World Hindi Secretariat
प्रस्तावना:
विश्व हिंदी सचिवालय वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार में संलग्न भारत और मॉरीशस सरकार की एक द्विपक्षीय संस्था है। 1975 में नागपुर में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन सहित लगातार कई विश्व हिंदी सम्मेलनों में हुए विचार-मंथन के फलस्वरूप मॉरीशस और भारत के
बीच एक द्विपक्षीय समझौते के आधार पर मॉरीशस की विधान सभा में एक अधिनियम पारित करते हुए सचिवालय की स्थापना की गयी|
उद्देश्य:
विश्व हिंदी सचिवालय अधिनियम 2002 के अनुसार, जिसका उद्देश्य हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रोन्नत करना, संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना तथा अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में हिंदी का संवर्धन एवं
परिरक्षण करना है।
सचिवालय की महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक तिथियाँ :
आधिकारिक कार्यारम्भ:
11 फरवरी, 2008 से सचिवालय ने आधिकारिक रूप से कार्यारंभ किया। अपने स्थापना वर्ष से सचिवालय लगातार अपनी वैश्विक गतिविधियों द्वारा हिंदी को विश्व भाषा बनाने का मार्ग प्रशस्त करता आ रहा है।
मुख्यालय निर्माण का आधिकारिक शुभारंभ:
12 मार्च, 2015 को भारत गणराज्य के प्रधान मंत्री, महामहिम श्री नरेंद्र मोदी तथा मॉरीशस गणराज्य के प्रधान मंत्री, माननीय सर अनिरुद्ध जगन्नाथ द्वारा विश्व हिंदी सचिवालय के मुख्यालय के निर्माण का आधिकारिक शुभारंभ किया गया ।
भूमि पूजन एवं निर्माण कार्यारम्भ:
8 अक्टूबर, 2016 को भूमि पूजा की गई तथा औपचारिक निर्माण कार्य आरंभ हुआ।
सचिवालय मुख्यालय के नवनिर्मित भवन का उदघाटन:
दोनो देशों के सहयोग से निर्मित सचिवालय मुख्यालय का 13 मार्च, 2018 को मॉरीशस के प्रधान मंत्री माननीय श्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ की गरिमामयी उपस्थिति में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया|
नियमित आयोजित गतिविधियाँ:
विश्व हिंदी दिवस, कार्यारम्भ दिवस, हिंदी दिवस, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, सम्मलेन, कवि सम्मलेन, नाट्य प्रस्तुति, संगीत कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से कार्यशाला, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, व्याख्यानमाला, परिचर्चा तथा विचार मंच के द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार
का मार्ग प्रशस्त करने का सफल प्रयास|
वेबसाइट :
www.vishwahindi.com
फेसबुक पृष्ठ : facebook.com/groups/vishwahindisachivalay
ई-मेल : sg@vishwahindi.com,
dsg@vishwahindi.com,
admin@vishwahindi.com, publication@vishwahindi.com,
info@vishwahindi.com
दूरभाष : +2306706965,
+2306761196
फैक्स : +2306761224.
Copyright Owned by Ministry of External Affairs, Government of India